Rapid Rail Inaugration
देशवासियों के लिए पीएम मोदी द्वारा अनूठा तोहफा लाया जा रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी देश को पहली रैपेड रेल (Rapid Rail Inaugration) की सौगात देने जा रहे है। इस रैपेड रेल का उद्धघाटन पीएम मोदी आगामी 20 अक्टूबर से करने वाले है। ऐसे में 20 अक्टूबर का दिन काफी खास होने वाला है। आपको बता दें कि गाजियाबाद प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने उद्घाटन समारोह की तैयारियों को फाइनल टच देना शुरू कर दिया है। इस समारोह में शिरकत करने 50 हजार लोग आने वाले है।
यह भी पढ़े:Chhattisgarh Elections 2023 कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप, सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल
बसों से पहुंचाया जाएगा
इस कार्यक्रम स्थल में लोगों को बसों से पहुंचाने की सुविधा पेश की गई है। साथ ही जो लोग इस कार्यक्रम के में शामिल होने वाले है उनके लिए खास इंतजाम का आयोजन किया गया है। साथ ही आपको बता दें कि 625 फीट की लंबाई और 315 फीट की चौड़ाई में 35 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। वहीं दोनो तरफ खड़े रहने या फिर किसी के निकलने के रास्ते के लिए भी जगह छोड़ी जानी है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले वाहनों को पास के जरिए एंट्री की अनुमति रहने वाली है। ऐसे में यदी आप भी कार्यक्रम में जाने का सोच रहे है तो आपके पास भी पास का होना आवश्यक है।
सुरक्षा का रखा खास ख्याल
इस कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों की सुरक्षा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के आदेश पुलिस और सेना को दिए हैं। ना सिर्फ जमिनी स्तर पर रह कर बल्कि धरती, आसमान पर भी रह कर जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। रैपिडएक्स के 17 किलोमीटर रूट पर और शहरभर की सड़कों पर पुलिस, सेना के जवान, NSG कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। करीब 5 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पहला घेरा SPG का होगा। इसके बाद NSG, फिर पुलिस जवान होंगे। बाहर से 50 ACP और CO गाजियाबाद बुलाए गए हैं। इनके अलावा खोजी दस्ते, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर, ATS, STF, IB के अधिकारी भी तैनात रहेंगे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन की सहायता से नजर रखी जाने वाली है। जिस से आसमान से भी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाने वाला है।
Follow Us On: