MP Elections 2023
मध्य प्रदेश(MP Elections 2023) आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पार्टियों में खोज शोर सुनाई दे रहा है। एक दूसरे को हराने के लिए पार्टियों ने आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार को मध्य प्रदेश के दमोह में पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा पर निशान साधा।
दमोह दौरे पर है प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा इस समय मध्य प्रदेश के दमोह में है। इसी दौरान उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने रैली में कहा की भाजपा ने 3 सालों में सिर्फ और सिर्फ 21 रोजगार दिए हैं हम आएंगे तो सबसे पहले पलायन रोकेंगे
मध्य प्रदेश में मौजूदा सरकार को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा की शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल के शासन में मध्य प्रदेश में कोई विकास नहीं किया है. देश की संपत्ति बड़े उद्योगपति मित्रों को सौप दिए हैं. आपने छोटे उद्योगपतियों की कमर तोड़ रखी है. जीएसटी से छोटे उद्योग खत्म होने की कगार पर आ गए. किसानों की कमर तोड़ी. किसानों को कोई राहत नहीं मिली है।
भाजपा राज में हर और केवल महंगाई
हर एक मुद्दे पर बात करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा की रोजगार के माध्यम बिल्कुल बंद हो गए. आज हर चीज पर जीएसटी लागू हो गई है. हर चीज मंहगी हो गई है. जो नौकरी आपने वफादारी से की क्या ये आपका हक नहीं बनता कि आप नौकरी के बाद सूकून से रह सकें. सरकार ने आपकी पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी. आप कहते हैं कि आपके पास पेंशन के पैसे नहीं हैं।
उन्होंने मौजूदा सरकार के कई साल के कार्यकाल पर कहा की इतने सालों से आपके प्रदेश में भाजपा का राज है। ऐसे में सरकार आपके लिए क्या कर रही है। उन्होंने कहा की आपके लिए कुछ भी नहीं हो रहा है।देश और प्रदेश की सरकार गरीबों, किसानों , मिडिल क्लास, के लिए कुछ नहीं कर रही है. ये सिर्फ उद्य़ोगपतियों के लिए काम कर रही है. अगर जातिय जनगणना नहीं होगी तो सरकार कैसे जानेगी और जब उसे पता ही नहीं होगा तो वो आपके लिए काम कैसे करेगी
किसानों का नहीं अदानी का कर्ज होता है माफ
कांग्रेस पार्टी की ओर से हर रैली में अदानी मुद्दे को उठाते हुए सरकार को जमकर घेरने की कोशिश की जाती है। इसी को देखते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा की मौजूदा सरकार अदानी का कर्ज तो माफ करती है लेकिन किसानों का किसानों का कर्ज माफ नहीं करती सरकार प्रियंका गांधी ने कहा की वो जातिगत जनगणना नहीं करना चाहते हैं. हम उनसे कहते हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए लेकिन वह कहते हैं कि नहीं ऐसा नहीं होना चाहिए. हर बड़ी जगह पर सवर्ण बैठे हुए हैं. देश की बड़ी जगहों पर सरकार ओबीसी, एससी, एसटी को नहीं बैठने देना चाहती है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09