Tujhe Yaad Na Meri Ayi 2.0
फिल्म जगत में पुरानी चीजों को वापस लाया जा रहा है। इस कथन से हमारा यह मतलब है की पुरानी फिल्मों के नए सीक्वेल( Tujhe Yaad Na Meri Ayi 2.0) तो हम सभी को देखने को मिल ही रहे है, लेकिन फिल्मों के हिट गानों के भी नए सीक्वल नजर आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म कुछ कुछ होता है को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। जो मनोरंजन प्रेमियों को बेहद खुश कर देने वाली है।
करण जोहर देने वाले है बड़ा तौफ़ा
ग्लैमर की दुनिया में करण जोहर को डायरेक्टर के रूप में 25 वर्ष पूरे होने वाले है। इसकी के साथ उनके द्वारा पेश की गई शानदार फिल्म कुछ कुछ होता है को भी 25 वर्ष पूरे होने वाले है। इस सिल्वर जुबली को पूरा होने के चलते अपने फैंस को सर्पराइज देने जा रहे है।
यह भी पढ़े: Lakhati Didi Yojna पीएम ने की समीक्षा बैठक, लखपति दीदी योजना का आगाज
क्या फिल्म का दूसरा सीक्वेल आयेगा?
अगर आप ऐसा सोच रहे है की फिल्म का दूसरा भाग रिलीज होने वाला है, तो बता दें की ऐसा बिलकुल नहीं है। फिल्म का दूसरा भाग तो नहीं आ रहा लेकिन फिल्म में पेश हुए सुपर हिट गाना तुझे याद न मेरी आई का दूसरा वर्जन बोहोत ही जल्दी नए अंदाज के साथ और नए सिंगर्स के साथ आने वाला है।
तुझे याद ना मेरी आई वर्जन 2
इस गाने का दूसरा वर्जन आने की खबर से फैंस के बीच खुशी की लहर झूम उठी है। बता दें की इस बार गाने के सिंगर बी प्राक और लेखक जानी होने वाले है। जो की लोगों में एक्साइटमेंट पैदा कर देता है। इस सॉन्ग को लेकर सिंगर बी प्राक ने भी सॉन्ग को लेकर अनाउंस किया है।वहीं तारीख को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। जल्द ही सॉन्ग के रिलीजिंग डेट को भी रिलीज करने की जानकारी सामने आ जाएगी।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09