Whatsapp Channel
एक बार फिर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी शानदार करने के लिए व्हाट्सएप एक शानदार फीचर आप सभी के लिए लेकर ( Whatsapp Channel)के आया है। दरअसल इस फीचर के तहत यूजर्स और भी अधिक लोगों तक बेहद आसानी से जुड़े रह सकते है। लेकिन अब आप यह भी सोच रहे होंगे की ऐसे तो हम ग्रुप बना कर भी जुड़ सकते है इसमें नया क्या है। कंपनी ने इस बार एक अलग और शानदार फीचर पेश किया है। जो ग्रुप बनाने ने से कई गुना बेहतर है। आइए विस्तार से जानते है इस फीचर के बारे में।
यह भी पढ़े: I.N.D.I.A Alliance मीटिंग के बाद राघव चड्ढा ने किया बड़ा दावा, कहा भाजपा सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है
चैनल्स( Whatsapp Channels) फीचर हुआ लॉन्च
इस फीचर के बारे में आप सभी ने सोशल मीडिया के किसी न किसी कोने से या फिर खबरों में पढ़ा ही होगा लेकिन कुछ लोग इसके बारे में जानते है तो कुछ लोग अभी भी इस से अनजान है। आपको बता दें कंपनी ने इस फीचर को ऐप में लॉन्च कर दिया है। बता दें इसका इस्तेमाल यूजर्स काफी पहले से ही टेलीग्राम और इंटाग्राम जैसे ऐप पर कर रहे है। लेकिन यह ग्रुप से अलग कैसे है तो बता दें की यूजर्स ग्रुप पर लिमिटेड लोगों को ही एड कर सकता है। लेकिन इस फीचर की मदद से आप ढेरों लोगों को अपने साथ जोड़ते हुए उनसे बातचीत का लुत्फ उठा सकते है।
कैसे करें इस्तेमाल
इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करने की जरूरत होगी इसके बाद आपको ऐप पर अपडेट्स नाम से फीचर दिखाई देने लगेगा। इसके बाद आप चैनल क्रिएट कर उसमे लोगों को जोड़ सकते है। और उनके साथ विडियोज फोटोज या फिर बात चीत कर सकते है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09