Takeshis Castle
क्या आपने अपने बचपन में मशहूर जापानी गेम शो ताकेशी कैसल(Takeshis Castle) देखा है? मशहूर एक्टर जावेद जाफरी की आवाज ने इस शो में बेहद चार चांद लगाए है। लेकिन आज अचानक हम आपसे इस शो का जिक्र क्यों कर रहे है। दरअसल एक बार फिर भारत में ताकेशी कैसल’ एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। लेकिन इस बार शो कुछ बदलाव के साथ पेश होने वाला है। आज आपसे इसी बदलाव के बारे में जानकारी देने आए है।
ताकेशी कैसल की भारत में हो रही वापसी
बता दें की एक बार फिर जापानी शो भारत में वापसी कर रहा है। इस बार शो में कुछ अलग होने वाला है। पिछले सीजन में आप सभी जावेद जाफरी की आवाज में कमेंट्री की थी। लेकिन अब उनकी आवाज के साथ मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम ने की है। इस बार के सीजन में भुवन बाम शानदार कमेंट्री से लोगों को हसाने आने वाले है। यूट्यूब पर आपने बीबी की वाइन्स’ के सुपरहिट कैरेक्टर ‘टीटू मामा को किया ही होगा उसी कैरेक्टर की आवाज में भुवन बाम कमेंट्री करने वाले है।
यह भी पढ़े: Rajasthan News राजस्थान में एक और सुसाइड, अब तक 24 मामले आए सामने
टीवी पर होगा टेलीकास्ट?
आप सभी ने ताकेशी कैसल शो का लुत्फ टीवी पर पोगो चैनल के जरिए उठाया होगा लेकिन इस बार शो टीवी के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर दिखाने वाला है। अमेजन प्राइम वीडियो ने इस शो को प्लेटफार्म पर टेलीकास्ट करने का जिम्मा उठाया है। वहीं बात करें शो के रीलीज होने की तो आपको बता दें की फिलहाल इसकी रिलीजिंग डेट सामने नहीं आई है।
कुछ है खुश कुछ न खुश
बता दें की इस रिप्लेसमेंट से कुछ लोग खुश तो कुछ न खुश नजर आ रहे है। आपको बता दें की पिछले शो के सीजन से लोग बोहोत खुश थे। और जावेद जाफरी की रिप्लेसमेंट से कुछ लोग न खुश नजर आ रहे है, तो कुछ भुवन बाम की एंट्री से बोहोत खुश हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09