WhatsApp update
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए शानदार अपडेट(WhatsApp update ) पेश किया है। हाल ही में कंपनी द्वारा चैनल फीचर को लॉन्च किया गया। इस फीचर के पेश होते ही लोगों का ऐप चलाने का एक्सपीरिएंस और भी बड़ता जा रहा है। वहींं यूजर्स के एक्स्पीरिएंस को और भी शानदार और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कुछ और फीचर्स को एड करने का तय किया है। अब ऐप का इस्तेमाल आप सभी ना सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग के लिए बल्कि इसका इस्तेमाल आप UPI पेंमट से लेकर शॉपिंग तक का लुत्फ उठा सकते है। हालांकि अन्य टूल्स को फिलहाल आधिकारीक तौर पर पेश नहीं किया गया है। लेकिन जल्द ही इसे ऐप में सभी यूजर्स के लिए पेश होने वाला है।
नए टूल्स होंगे ऐप में पेश
हालांकि अब तक आप सभी ऐप से चैटिंग और कॉलिंग ही कर पा रहे थे। लेकिन अब कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है। जिसे आप सभी WhatsApp Flow के नाम से जान सकते है। लेकिन आखिर यह फीचर काम कैसे करता है, तो आपको बता दें कि कंपनी द्वारा लॉन्च फीचर के जरिए आप सभी ऑनलाइन खाना ऑडर करने की सुविधा का लाभ उठा सकते है। साथ ही इस फीचर के जरिए ट्रेन की टिकट भी बुक करवा सकते है। हालांकि इस फीचर को फिलहाल कंपनी ने बिजनेस यूजर्स के लिए ही पेश किया है। लेकिन जल्द ही कंपनी इसे सामान्य यूजर्स के लिए भी पेश करने वाली है।
नहीं होगा ऑनलाइन स्कैम
आजकल ऑनलइन स्कैम काफी बड़ते जा रहे है। जिसके ध्यान रखते हुए कंपनी ने verified bussiness को भी लॉन्च किया है। हालांकि इस फीचर के जरीए स्कैम होने पर रोक लग सकती है। बता दें कि यदि आप सभी किसी चैनल के जरिए शॉपिंग करने की सोच रहे है, तो आप सभी इस वेरिफाइड बैज के जरिए चेक करके पेमंट कर सकते है। इस बैज के कारण आप सभी स्कैम होने से बच सकते है।
Follow Us On: