Rahul Gandhi On Reservation Bill
कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने महिला आरक्षण बिल (Rahul Gandhi On Reservation Bill) को लेकर केंद्र सरकार पर वार करना शुरु कर दिया है। उन्होने कहा कि महिला आरक्षण को लागू करने के लिए जनगणना करनी होगी, परिसीमन करना पड़ेगा, इसके लिए समय लगेगा। राहुल ने कहा कि सच्चाई ये है कि इसे आज ही किया जा सकता है। सरकार कह रही है कि इसे 2029 में लागू किया जाएगा, लेकिन ये होगा भी कि नहीं, इस पर संशय है। हालांकि दोनो सदनो में इस बिल को पूर्ण बहुमत के साथ पेश किया गया है। लेकिन बावजूद इसके भी विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला करती हुई नजर आ रही है।
राहुल गांधी का केंद्र पर वार
राहुल गांधी ने कहा कि एम मोदी को अपने अगले भाषण में देश की जनता को समझाना चाहिए कि देश के सबसे जरूरी 90 अफसरों में सिर्फ तीन अफसर ही ओबीसी समुदाय के क्यों हैं? राहुल गांधी ने कहा कि अभी मैंने पिछड़े, दलित या फिर आदिवासियों की बात ही नहीं की है। बीजेपी सांसद जीपे नड्डा की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी कि सरकार इस बिल को अभी लागू नहीं कर सकती इसमें सरकार की ओर से 2029 तक के समय की बात की गई है।
यह भी पढ़े:Women Reservation Bill बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम, कहा “आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है”
अभी हो सकता है जारी
आपको बता दें बीजेपी द्वारा दिए गए समय के ऊपर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आरक्षण आज ही लागू हो सकता है। ये कोई जटिल मामला नहीं है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करना चाहती है। उन्होने कहा कि सरकार ने इस बिल को देश के सामने पेश तोह कर दिया लेकिन इसे 10 साल बाद लागू करने की बात कही जा रही है। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ऐसा हो सकता है कि सरकार इस बिल को पास करेगी या फिर नहीं यह सरकार की एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। ध्यान भटकाने वाली रणनीति है।
Follow Us On: