White Hair Problems:
इस भागदौड़ भरी जिंदगी ने हम सभी के जीवन को अस्त-वयस्त कर दिया है। इस जीवनशैली के कारण लाइफस्टाइल में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। इन बदलावों में मुख्य बदलाव बालों के सफेद होने जैसी समस्या से सामना करना पड़ता है। आजकल ये समस्या युवाओं में भी काफी आम होती नजर आ रही है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे है तो इस जानकारी को पूरा पढ़िए
क्यों हो रहे बाल सफेद
बता दें कि उम्र से पहले बालों का सफेद शरीर में Nutritions की कमी की ओर इशारा करता है। ऐसे तो लाइफस्टाइल में हुए बदलावों के कारण बाल सफेद होने जैसी समस्या से आपको जूझना पड़ सकता है। लेकिन अधिक स्ट्रेस लेने से भी आपके बाल काफी जल्दी सफेद हो सकते है। इस से बचने के लिए आपको कुछ जरुरी चीजों का पालन करना होगा जिस से आप इस समस्या का हल पा सकते है।
डायट में करना होगा बदलाव
सफेद बालों से बचने के लिए आपको अपने खान-पान यानी डायट में कुछ बदलाव करना होगा ऐसा इसलिए क्यूंकी आप अपने खान-पान में जो कुछ भी खाते है उसका सीधा असर आपके शरीर में होता है। फिर वो चाहे अच्छे के लिए हो या फिर बुरे के लिए ही क्यूं ना हो इसी कारण आपको अपनी डायट में बदलाव करते हुए अच्छे खान-पान का ख्याल रखना होगा। शरीर में आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर जैसी कमियों को दूर करने के लिए मिनरल्स, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स से भरपूर डाइट का सेवन करें।
जैसा की बताया कि अधिक तनाव के कारण लोगों को ऐसी समस्या का सामना करना पड़ता है। तनाव हमारे शरीर में ना सिर्फ बालों को नुक्सान पहुंचाते हुए उन्हें सफेद करता है। बल्की कई शरीर में कई अधिक बदलाव जैसे स्किन पिगमेंटेशन जैसी समस्या का सामना सभी को करना पड़ सकता है। अगर आप आमतौर पर अधिक तनाव लेते है तो आपको इसे कम करने की जरुरत है।
Disclaimer: इस लेख का सबंध पाठक के लिए जाग्रुक्ता और केवल जानाकारी देना है। इस लेख से संबंधित जानकारी को India Samachar 27 का किसी भी रूप से लेना देना या फिर दावा और जिम्मेदारी नहीं। अतः पाठकों से विनम्र निवेदन है कि वह एक बार इस क्षेत्र में निपुण चिकित्सक की सलाह जरूर लें