Ramayan Movie
इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्म रामायण(Ramayan Movie)को लेकर चर्चाएं खूब तेज है। इसी चर्चाओं के कारण फिल्म निर्माता नीतीश तिवारी भी सुर्खियों में नजर आ रहे है। हालांकि अब तक फिल्म में कई किरदार ऐसे है, जिनका चयन होना अभी बाकी है। मसलन उस किरदार को कौनसा अभिनेता निभाने वाला है। यह तय करना अभी बाकी है। अब किरदारों की बात उठी ही है तो चलिए आपको बता दें की इस फिल्म में राम का अवतार निभाने के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आया है। और माता सीता का रोल निभाने के लिए साई पल्लवी
यह अभिनेता निभायेंगे किरदार
भगवान श्री राम और माता सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के नाम सुनते ही फिल्म की चर्चा और भी तेज हुई थी। वहीं इस फिल्म में दशानन का किरदार केजीएफ मूवी के स्टार यश दशानन का किरदार निभाने वाले है। लेकिन अचानक हम आपसे किरदारों के बारे मैं क्यों बात कर रहे है।
यह भी पढ़े: Chattisgarh Election 2023 बैठक में सीएम खेल रहे Candy Crush, बीजेपी ने कसा तंज, तस्वीर हो रही वायरल
बता दें की सियासी गलियारों से बॉलीवुड में वापसी करते हुए सनी देओल ने एंट्री ली है। जिसके बाद से ही उनका नाम एक बार फिर सुर्खियों में शुमार हैं। हालांकि अब ऐसी कई जानकारियां सामने आ रही है, की सनी देओल के बॉलीवुड में वापसी करते ही वह इस अपकमिंग फिल्म रामायण में किरदार निभा सकते है। हालांकि कहा जा रहा है की निर्माताओं द्वारा उन्हें बजरंग बली का किरदार निभाने का मौका दिया जा रहा है।
सनी देओल निभायेंगे यह किरदार?
यह बात तो संसार में विख्यात है की बजरंग बली बेहद शक्तिशाली हैं। और शक्तिशाली बजरंग बली का किरदार निभाने के लिए किरदार भी हू बा हू ऐसा ही चाहिए होगा बॉलीवुड की इस दुनिया में लोगों द्वारा सबसे अधिक शक्तिशाली सनी देओल की पर्सनेलिटी को माना जाता है। जिसके कारण निर्माताओं की इस किरदार को निभाने के लिए सनी देओल से बातचीत चल रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन एक्टर ने भी इस फिल्म में काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की है। जिसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की हनुमान जी का किरदार सनी देओल निभा सकते है।
निर्माताओं ने साधी चुप्पी
अभी तक कई किरदारों को लेकर मामला गुप्त ही बताया जा रहा है। कहा जा रहा है की इस फिल्म में अब तक कई किरदारों को फाइनल किया गया है, सभी के नाम गुप्त रखे गए है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09