Chattisgarh Election 2023
छत्तीसगढ़(Chattisgarh Election 2023 ) में कुछ ही समय में विधान सभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में पार्टियां जीत के लिए कई तैयारी कर रही है। कुछ ही समय में चुनाव की तारीख नजदीक आने वाली है। हालांकि अब तक पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। लेकिन पार्टी जोरो शोरो से बैठके करती हुई नजर आ रही है। कुछ ही समय में पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट को भी जारी कर सकती है। पार्टी की बैठक की एक तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।।जिसे लेकर बीजेपी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसती हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
इस वायरल हो रही तस्वीर में कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग बैठक जारी है। लेकिन बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेल में व्यस्त दिखाई दे रहे है। यानी तस्वीर में देखा जा सकता है की सीएम भूपेश जिस समय मीटिंग चल रही थी। उस समय मीटिंग में ध्यान न देते हुए मोबाइल में गेम खेल रहे थे। अब इसी मुद्दे को लेकर के बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दीया है।
यह भी पढ़े: Sanjay Singh ने कोर्ट में कहा, मुझे ऊपर भेजने की तैयारी कर ली हैं इन्होंने: संजय सिंह
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख ने कही बात
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पोस्ट करते हुए लिखा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है. शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा.इसके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पर तंज कसते हुए मैं अपन Candy Crush “सगा” संग पिट्टुल-भौंरा खेलत रेहेंव :मुखिया जी. वो “सगा” नहीं Candy Crush “SAGA’ है भूपेश जी,अगले 5 साल पाटन में ये ही खेलना है “तैयार रहिए” :मैडम हालांकि बीजेपी के इस बार से कांग्रेस भी पीछे नहीं रही।
कांग्रेस ने किया पलटवार
भाजपा सरकार के इस तंज वाले पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा की सीएम भूपेश बघेल भी गेम खेलते खेलते बीजेपी का गेम बजा देंगे। बहरहाल इन सभी चीजों और कांग्रेस द्वारा जारी इस बैठक को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की पार्टी बोहोत ही जल्द अपने प्रतियार्शियों के नाम जल्द ही घोषित कर सकती है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09