Andhra Pradesh train accident
बीते रविवार को आंध्रप्रदेश(Andhra Pradesh train accident) में दो ट्रेनों के टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। आपको बता दें की इन दो पैसेंजर ट्रेनों के टकराने से अब तक 13 यात्रियों की मौत हो चुकी है, साथ ही 50 लोग घायल है।
कहां भयानक हुआ हादसा
आपको बता दें की यह भयानक हादसा अलमांडा-कंकट पल्ली के बीच हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को विशाखापट्टनम रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कुल 5 डिब्बे पटरी से उतरे इसमें 3 आगे वाली ट्रेन के और 2 पीछे वाली ट्रेन के थे।
यह हो सकता है हादसे का कारण
इस बड़े हादसे के कारण की बात की जाए तो आपको बता दें की यह हादसा मानवीय त्रुटि के कारण हुआ है। यानी रेलवे की ओर से सिग्नल को अनदेखा कर देने के कारण यह हादसा हुआ। आपको बता दें की मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के सीपीआरओ ने बताया की इस हादसे के मुख्य कारण मानव त्रुटि और विशाखा पट्टनम रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन द्वारा सिग्नल की ओवर शूटिंग के कारण यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ेMP Elections 2023 ’18 साल के शासन में कोई विकास नहीं किया’, हम आएंगे तो पालन रोकेंगे
ओवर शूटिंग क्या होता है
ओवर शूटिंग तब होती है जब सामने से ट्रेन को लाल सिग्नल दी जाए लेकिन वो ट्रेन उस सिग्नल को देख कर के रुके नहीं और आगे की ओर निकल जाए इसे ओवर शूटिंग कहा जाता है। इस मामले में भी अधिकारियों द्वारा कहा गया की ओरशूटिंग हो सकती है।
सीएम ने जारी किए निर्देश
इस पूरे मामले में सीएम वाईएस जगनमोहन ने दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को जांच और राहत बचाव कार्य के निर्देश जारी किए है। सभी अधिकारियों को घटना स्थल पर अधिक एंबुलेंस ले जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09