Sachet Loan
इंटरनेट की दुनिया में सर्च इंजन गूगल का बोल बाला है। वहीं गूगल अब अपने यूजर्स के लिए एक शानदार एप्लिकेशन लॉन्च करने जा रही है।अब आप गूगल पे पर sachet loan की घोषणा की है। आइए जानते है की क्या है sachet loan
जल्द होगा sachet loan एप्लिकेशन लॉन्च
आपको बता दें की इस एप्लीकेशन के जरिए यूजर्स को छोटा लोन लेने में मदद मिलने वाली है। आपने देखा होगा की अक्सर छोटे व्यापारियों को पैसों की जरूरत पढ़ती है। इसी को देखते हुए गूगल पे ऐसे यूजर्स के लिए सचेत लोन ऐप लॉन्च करने जा रहा है।
यह भी पढ़े: Rapid Rail Innaugration कल से होगी रैपिड रेल की शुरुआत, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
इन व्यापारियों को मिलेगा लाभ
इस एप्लीकेशन की मदद से आपको बता दें की छोटे व्यापारियों को काफी सहायता मिलने वाली है। छोटे व्यापारियों को कंपनी 15,000 रुपए का लोन प्रदान करने वाली है। साथ ही इसकी किश्त काफी कम होने वाली है। मात्र 111 रुपए की किश्त के साथ व्यारियों को भुगतान करना होगा
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09