UPI Now Pay Later
अगर आप बाजार में शॉपिंग करने गए है। और उसी समय पैसे कम पढ़ जाए या फिर आपके बैंक अकाउंट में पैसे खत्म होजाए तो आप क्या करेंगे। कई लोग ऐसी स्तिथि में या तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की सोचते हैं। और कई लोग इस समस्या का हल बाद में पैसे का भुगतान कर के करना चाहते है। सरल भाषा में समझाए तो आपको बता दें की आपने BUY NOW AND PAY LATER जैसी स्कीम या फिर ऑफर के बारे में तो सुना ही होगा इसी से मिलती जुलती सुविधा आप सभी के लिए UPI लाया है।
यह भी पढ़े: Chattisgarh Election 2023 पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, सनातन धर्म को लेकर कही यह बात
UPI NOW PAY LATER क्या है
अगर आप भी पैसों का भुगतान करने के लिए UPI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हो तो आपको बता दें के इस सर्विस का लाभ उठाना आपको बेहद पसंद आए। दरअसल UPI ने अपने यूजर्स के लिए शानदार सर्विस को जोड़ा है। जिसका नाम (UPI NOW PAY LATER) होने वाला है। इसी सर्विस के तहत आप पैसों का भुगतान बाद में भी कर सकते हैं।
कैसे करें UPI NOW PAY LATER का इस्तेमाल
अगर आपका बैंक अकाउंट खाली है लेकिन आपका ऑनलाइन पेमेंट करना बेहद जरूरी है,ऐसी स्तिथि में आप सर्विस का लाभ उठा सकते है। आपको बता दें की RBI की और से क्रेडिट लाइन सर्विस को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सर्विस के तहत आपके बैंक खाते में पैसे न होने के बावजूद आप पेमेंट कर पाएंगे।
Credit Line service के जरिए होगा इस्तेमाल
इस सर्विस के तहत आरबीआई द्वारा पेश सर्विस से आप सभी को उतनी पेमेंट करनी होगी जितनी आपने पहले की थी। वहीं इसी सर्विस का इस्तेमाल कर आप सभी अब बाद में पेमेंट करने का लाभ उठा सकते है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09