Chattisgarh Election 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार विपक्ष पर निशाना साध रहे है। आपको बता दें की पीएम ने छत्तीसगढ़(Chattisgarh Election 2023) के दौरे पर रैली को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर निशाना साधा है। पीएम ने विपक्ष द्वारा सनातन धर्म पर प्रहार को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है। बता दें की पीएम ने कहा की छत्तीसगढ़ की ये भूमि भगवान श्रीराम का नैनिहाल है. यहां माता कौशल्या का भव्य मंदिर है।
पीएम का विपक्ष पर वार
उन्होंने कहा की भगवान श्री राम की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ की भूमि है। वहीं यहां कौशल्या माता का भव्य मंदिर भी है। अपनी बात में पीएम ने आगे कहा की आज मैं आप सभी को हमारी आस्था और हमारे देश के खिलाफ जो साजिश रची जा रही है, इसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं। विपक्ष की हार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की जो लोग लगातार पिछले 9 सालों से चुनग हार रहे है, , वे लोग अब आपसे इतनी नफरत से भर गए हैं कि उन्होंने आपकी पहचान और आपकी संस्कृति के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़े: Jammu Kashmir हमले पर सियासी पारा हाई, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान
गठबंधन को लेकर पीएम का वार
पीएम ने इंडिया गठबंधन को लेकर निशाना साधा है।उन्होंने विपक्ष गठबंधन को लेकर नया नाम दिया है। आपको बता दें की पीएम ने कहा की इन लोगों ने मिलकर इंडी गठबंधन बनाया है। कुछ लोग इसे घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं। अब इंडी गठबंधन ने तय किया है कि वे भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा यानी जो संस्कृति हजारों साल से भारत को एक किए हुए है, ये लोग सत्ता के लालच में उसे तोड़ना चाहते हैं।
पीएम ने आगे कहा की सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके जूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं. सनातन संस्कृति वह है जिसमें श्रीराम नाव चलाने वाले को गले लगाकर धन्य करते हैं, उनके लिए वानरों की सेना युद्ध करती है. सनातन संस्कृति वह है जो किसी व्यक्ति के किसी परिवार में जन्म को नहीं बल्कि उसके कर्मों को प्रधानता देती है.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09