Jammu Kashmir
शिवसेना के मंत्री संजय राउत ने भाजपा सरकार पर जम्मू कश्मीर(Jammu Kashmir) में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की जिस तरह से आतंकी घटनाएं हो रही है उससे ये साफ होता है कि जम्मू-कश्मीर में हालात ठीक नहीं हैं. जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार होनी चाहिए. जिस समय PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए… आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।
यह भी पढ़े: Takeshis Castle भारत में एक बार फिर हुई वापसी, भुवन बाम करेंगे कमेंट्री
संजय राउत का बड़ा बयान
राउत ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा की ‘ये हमेशा होता है जब भी जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir ) में इस प्रकार का टेरिरिस्ट अटैक होता है तो प्रधानमंत्री एक तो किसी जिम कॉर्बेट जैसे जंगल में शूटिंग करते हुए दिखते हैं या किसी प्रकार का उत्सव मनाते हुए दिखते हैं या किसी रोड सभा में दिखते हैं. ये हमारे देश का दुर्भाग्य है. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की मजबूत सरकार बननी चाहिए, लोगों की सरकार बननी चाहिए. लेकिन चार साल हो गए इलेक्शन क्यों नहीं हो रहे हैं. ये सवाल लोगों के मन में हैं.’
किस बात को दूर संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है
आपको बता दें की 13 सितंबर को जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में तीन जवानों के शाहिद होने की जानकारी सामने आई है। यह तीनों जवान आपको बता दें की आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शाहिद हुए थे। जिसके बाद से ही सियासत में हलचल पैदा हो गई है। इन शाहिद हुए जवानों में दो सेना के और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी बताए जा रहे है। शहीद हुए अधिकारियों की पहचान कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट के रूप में बताई जा रहीं है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09