India Name Change
चुनाव का समय आते ही इंडिया( India Name Change )का नाम बदलने पर थोड़ी राहत देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर यह मुद्दा उठता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें की भारत और इंडिया नाम बदलने के मुद्दे को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। ताजा मामले की बात करे तो आपको बता दें की रेलवे की ओर से भी इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने का प्रस्ताव पेश किया गया है।
रेल मंत्रालय ने भेजा प्रस्ताव
इंडिया का नाम बदलने के ऊपर अब रेल मंत्रालय ने केंद्रीय कैबिनेट में प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में इंडिया का नाम बदल कर भारत कर देने की मांग की गई है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ समय में भारत नाम का इस्तेमाल सरकारी कागजों में भी किया जाने वाला है।
मामले पर हो रही राजनीति
भारत नाम रख देने पर किसी भी रूप से किसी भी व्यक्ति को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर कड़ी अप्पती जताई गई। उनके द्वारा नाम को लेकर काफी बवाल भी सामने आया था।
यह भी पढ़े: India Name Change आप मद्रास का चेन्नई कीजिए हम करे तो तकलीफ, नाम बदलने पर बोले NCERT के प्रोफेसर
वहीं कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर आक्षेप भी लगाया था की भाजपा पार्टी भारत का इतिहास बदल देना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है।
NCERT ने भी करी सिफारिश
पिछले कुछ दिनों पहले एनसीईआरटी की ओर से इंडिया के नाम बदल देने को लेकर सिफारिश की गई। इस सिफारिश में एनसीईआरटी की ओर से किताबों में इंडिया नाम को बदल कर भारत कर देने की मांग जाहिर की गई है। जिस से बच्चों के मन में गर्व की भावना पैदा हो।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09