UPI ATM
टेक्नोजॉजी की इस बड़ती दुनिया में हर कोई इसके साथ चलने कौ तैयार हो चुका है। आज देशभर में हर कोई पैसों का लेनदेन ऑलाइन करना ही पसंद करता है। फिर वो चाहे किसी दूर देश में हो या फिर आपके सामने खड़े व्यक्ति को ही पैसों का भुगतान क्यूं ही ना करना हो डिजीटल पेमंट में सबसे बड़ा योगदान UPI (UPI ATM ) का रहा है। अब इसे नए पड़ाव पर ले जाते हुए नए फीचर को UPI को जोड़ा है। इस नई सुविधा के साथ आप सभी को पैसों के लेनदेन में और भी आसानी होने वाली है। इस सर्विस को एक बैंक ने और पेश किया है।
BOB बैंक भी दे रहा शानदार सर्विस
सरकारी बैंक BOB बैंक ऑफ बरोदा ने भी इस सुविधा का लाभ दिया है। इस सर्विस की मदद से UPI ATM पर जाकर आप QR कोड को स्कैन कर आसानी से पैसों को निकाल सकते है। इस सर्विस को पब्लिक क्षेत्रों में लॉन्च कर दिया गया है। अगर आपका बैंक में अकाउंट है लेकिन आपके पास डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो किसी भी UPI ऐप से कोड को स्कैन कर आसानी से पैसों को निकाल सकते है।
देश का पहला बैंक है
बैंक ऑफ बरोदा की ओर से यह दावा किया गया है कि यूपीआई एटीएम लॉन्च करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। वहीं इस संबंध में इस से पहले SBI के साथ-साथ हिताची ने भी इस सर्विस को लॉन्च किया है। अगर आप इस बैंक के उपभोगता नहीं है तब भी आप इस सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकते है। बैंक की ओर से इस बात की जानकारी साझा की गई है कि यदि आप किसी और बैंक के यूजर है। इस संबंध में आपको पैसे निकालने के लिए केवल किसी UPI पेमंट ऐप का ही इस्तेमाल करना होगा जिसके तहत आप सभी इस सर्विस का इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते है।
एक बार में निकलेगा इतना कैश
अगर आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते है तो इस बात का ख्याल जरुर रखे कि आप सभी को केवल 10 हजार रुपये निकालने की अनुमति मिलने वाली है। यानी इस नियम के तहत UPI से आप सभी सर्फ और सिर्फ लिमीटेड पैसों को ही निकाल पाएंगे
Follow Us On: