X payment services
अगर आप भी Phone Pay, Paytm, Google Pay जैसे ऐप्स से पेमंट की सुविधा का लाभ उठाते है, तो आपके लिए काफी शानदार जानकारी सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अब आप सभी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। जल्द ही कंपनी अपने ऐप में नई सुविधा को जोड़ने जा रही है। इस सुविधा को आप x payment services के नाम से जान सकते है। आइए विस्तार से इस शानदार सर्विस के बारें में जानते है।
X payment services क्या है
इस बात को तो सभी जानते है कि अपने ऐप में हो रहे बदलावों के चलते एलन मस्क काफी सुर्खियों में नजर आते है। हाल ही में उन्होने अपने ऐप का नाम और लोगों दोनो में ही बदलाव पेश किए है। लेकिन मस्क यूजर्स को ऐप से जुड़े रहने के लिए और भी शानदार सर्विस देने में जुटे रहते है। इस कड़ी में अब मस्क जल्द ही ऐप में पेमंट सर्विस को जोड़ने जा रहे है। जिस से आप ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी व्यक्ति को आसानी से पेमंट कर पाएंगे
यह भी पढ़े:International Lawyer Conference आसान भाषा में होगा भारत का कानून: पीएम मोदी
CEO ने दी जानकारी
ऐप में आगामी सर्विस की पुष्टि नई सीईओ ने एक्स प्लेटफॉर्म पर साझा कर दी है। इस पोस्ट में आपको बता दें कि उनकी और से वीडियो को साझा किया गया है। जिसमें कंपनी किन फीचर्स पर काम कर रही है। और आने वाले समय में यूजर्स के लिए उन सर्विस को पेश करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बात की जानकारी साझा की है।
प्लेटफॉर्म तक नहीं सीमित रहेगा ऐप
कंपनी अपने ऐप पर लोगों को कायम रखने के लिए अलग-अलग फीचर्स को पेश कर रहा है। इस फीचर्स में ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल, चैटिंग के साथ-साथ पेमंट सर्विस जल्द ही यूजर्स को मिलने वाली है। बात करें X पेमंट सर्विस की तो बता दें कि इस सर्विस के जरिए आप ऐप से ही किसी अन्य व्यक्तियों को ऑनलाइन पेमेंट का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि आखिर कब तक इस फीचर को ऐप में रोलआउट किया जाने वाला है। लेकिन ऐसे कई कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही इसे ऐप में रोलआउट किया जाने वाला है।
Follow Us On: