PDA Cycle Yatra
सोमवार 30 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से ‘PDA’ साइकिल ( PDA Cycle Yatra )यात्रा की शुरूआत की। इस साइकिल यात्रा में अखिलेश यादव के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यात्रा से पहले करी प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस यात्रा की शुरुआत करने से पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करी। इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा की हमने इतना शानदार स्टेडियम बनवाया, इसलिए हम अगड़े हैं और जिसने कुछ नहीं कराया, वह पिछड़ा है।”
यह भी पढ़े:Cash For Query टीएमसी सांसद ने किया कबूल, पासवर्ड किया था शेयर
भाजपा के पूर्व सांसद के बेटे का निधन
बीते रविवार को भाजपा पार्टी के नेता और पूर्व सांसद के बेटे की अस्पताल की लापरवाही के चलते मौत हो गई। इस मुद्दे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर जमकर वार किया और कहा की पीजीआइ में पूर्व सांसद के बेटे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ जिम्मेदार नहीं है, बल्कि स्वयं मुख्यमंत्री व डबल इंजन की सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उन्होंने बजट ही नहीं दिया।
Follow Us on:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09