Cash For Query
कैश फॉर क्वेरी( Cash For Query ) मामले में फसी तृणमूल कांग्रेस की सांसद और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच की तना-तनी अभी भी जारी है। आपको बता दें की इस विवाद के बीच TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कई बड़े खुलासे किए है।
यह भी पढ़े: Onion price Hike प्याज के बढ़ते हुए दाम, राजनीति में भी पैदा करेगा बड़ी हलचल
भाजपा सांसद के आरोपों को किया खारिज
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा TMC सांसद पर लगे आरोपों को उन्होंने खारिज किया है। हालांकि उन्होंने एक बात पर स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा की उन्होंने अपनी लोकसभा की आईडी का लॉगइन पासवर्ड बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किया था. महुआ मोइत्रा ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने हीरानंदानी से कुछ गिफ्ट्स लिए थे।
महुआ मोइत्रा ने किया कबूल
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू के दौरान महुआ मोइत्रा ने कहा की हीरानंदानी ने उन्हें कुछ गिफ्ट्स दिए थे, जिनमें एक स्कार्फ, लिपस्टिक, मेकअप और मुंबई जाने के लिए एक कार और ड्राइवर शामिल है।
यह भी पढ़े: Delhi Excise liquor Policy मनीष सिसोदिया की याचिका पर कोर्ट का फैसला, मनोज तिवारी ने किया वार
उन्होंने इसी इंटरव्यू में जानकारी देते हुए कहा की मेकअप का सभी सामान हीरानंदानी ने दुबई के ड्यूटी फ्री स्टोर से लिए थे। हालांकि इसके अलावा उन्होंने उन पर लगे सभी आरोप को खारिज किया है।
निशिकांत दुबे ने किया सवाल
आपको बता दें की निशिकांत दुबे ने ट्विटर एक्स पर सवाल करते हुए कहा की भारत सरकार की आईटी पॉलिसी साफ कहती है कि आप अपनी ईमेल आईडी, पोर्टल और इंट्रानेट के पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते। ऐसा करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है।” उन्होंने आगे लिखा,”यह तो 2005 के cash for questions से भी बड़ा मसला है । पक्ष विपक्ष नहीं देश हित में साथ दीजिए।”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09