Sanjay Singh
दिल्ली आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह(Sanjay Singh) इस समय ईडी द्वारा शराब घोटाला मामले में ईडी की कस्टडी में है। वहीं मंगलवार को इस मामले में कोर्ट में पेशी थी। दोनो पक्षों ने कोर्ट में अपनी अपनी दलीलों को सामने रखा। कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने बताया की उन्हे जान से मारने की तैयारी है।
जान से मारने की तैयारी है–संजय सिंह
कोर्ट में दोनो की दलीलों को सुना गया। इस दौरान कोर्ट में संजय सिंह ने कहा की रात के 10:30 बजे कहा गया की आपको बाहर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा की मेरे पूछने पर मुझे जवाब दिया गया की तुगलक रोड थाने। इस पर वापसी उन्होंने सवाल किया कि क्या जज की इजाजत है? संजय सिंह ने कहा मेरे अड़े रहने पर उन्होंने मुझसे कहा की लिखकर दे दो। मैने लिख कर दे दिया। और दूसरे दिन भी यह सिलसिला यूं ही चलता रहा। उन्होंने कहा की इसका सीधा मतलब यही है की इनका दूसरा एजेंडा है।
यह भी पढ़िए: Israel Humas War इजराइल पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा हर हालत भारत इजराइल के साथ
इसी बात की लेकर कोर्ट में संजय सिंह ने कहा की अब जज साहब आप इनसे पूछिए की किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेज देने की तैयारी चल रही है? संजय सिंह ने कहा मेरा सिर्फ इतना ही अनुरोध है की जहां भी ले जाना है जज साहब को बता दीजिए।
ईडी ने दिया जवाब
वहीं संजय सिंह की ओर से ईडी पर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा की पूछताछ के लिए वह संजय सिंह को तुगलक रोड नहीं लेकर के गए है। हालांकि कोर्ट की ओर से इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09