Israel Humas War
पिछले चार दिनों से हमास और इजराइल(Israel Humas War ) के बीच युद्ध जारी है। ऐसे में इजराइल पर हमास की ओर से हुए हमले को लेकर कई बड़े शहर उनके साथ खड़े होने की बात कह रहा है। इस क्रम में भारत भी इजराइल के साथ खड़े रहने को लेकर आश्वस्त कर रहा है। आज यानी मंगलवार को भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू से फोन पर बातचीत करी
भारत के प्रधान मंत्री ने करी बातचीत

पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू से मंगलवार को हमले को लेकर बात चीत करी। इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम ने दी। और कहा “मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। उनके फोन कॉल और मौजूदा हालात पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
यह भी पढ़े: Sanjay Singh ने पीएम पर लगाए आरोप, कोर्ट ने इंटरव्यू देने से किया मना
इजराइल देगा करारा जवाब
हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू इस हमले को लेकर हमास को करारा जवाब देने को लेकर चेतावनी दे दी है। नेतन्याहू ने इस मामले को लेकर कहा की हमास इस हमले को लेकर याद रखने वाला है।बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध से पीछे हटने से इंकार कर दिया है। नेतन्याहू ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भविष्य में हम जो कदम उठाने जा रहे हैं, उसका सीधा असर हमारी आने वाली पीढ़ियों पर होगा।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09