Rajasthan News
इन दिनों राजस्थान(Rajasthan News) का एक शहर काफी चर्चाओं में घिरा हुआ है। कोटा शहर से लगातार आ रही मौत की खबर ने छात्रों के परिजनों को हिला कर रख दिया है। ताजा मामले की बात करे तो झारखंड की 16 वर्षीय NEET की तैयारी कर रही छात्रा के फांसी लगाने का है। NEET परीक्षा की तैयारी कर रही इस छात्र ने सुसाइड की है।
अब तक सुसाइड के 24 मामले
आपको बता दें 8 महीने में अब तक राजस्थान के कोटा शहर से 24 सुसाइड के मामले सामने आए है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का नाम ऋचा सिन्हा बताया जा रहा है। हालांकि कई छात्र सुसाइड के बाद पुलिस को सुसाइड नोट मिल जाता है। लेकिन इस मामले में छात्रा के कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
वहीं आपको बता दें की छानबीन के दौड़ना पुलिस ने कोचिंग संस्थान से भी बात की वहीं संस्थान द्वारा इस बात का पता चला की छात्र नीट की तैयारी कर रही थी। साल की शुरुवात में छात्र ने राजस्थान में पढ़ाई के लिए कदम रखा था।
यह भी पढे: Bihar News मुज्जफर नगर में हुआ बड़ा हादसा, नदी में डूबने से 10 बच्चे हुए लापता
क्यों हो रही इतनी सुसाइड
अब तक 8 महीने में अब तक इतने सुसाइड के मामले अचानक क्यों सामने आ रहे है। तो आपको बता दें की इसके पीछे वजह पढ़ाई का बोझ और प्रतिस्पर्धा बताई जा रही है। ऐसे में परिजनों की और से छात्रों को दोस्ती करने से रोक से लेकर फीस जमा करने के बाद भी उनका सिलेक्शन नहीं होना मुख्य कारण है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09