Bihar News:
गुरुवार को बिहार(Bihar News) के मुज्कफरनगर से बड़ा हादसा होने की जानकारी सामने आई है। गायघाट प्रखंड के बेनीबाद ओपी क्षेत्र में नदी में नाव पलटने से स्कूली छात्रों के मरने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें की इस हादसे में 10 बच्चों के मृत होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है की नाव पर 30 लोग सवार थे जिनमे से 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
यह पढ़े: PM in MP मध्य प्रदेश में विपक्षी गठबंधन को पीएम की हुंकार, INDIA गठबंधन पर पीएम ने साधा निशाना
10 स्कूली बच्चे लापता
इस हादसे में 10 स्कूली बच्चों के लापता होने की जानकारी भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है नदी में डूबने के कारण बच्चों के मरने की आशंका जताई जा रही है। बता दें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले में मौजूद है। इस घटना की खबर मुख्यमंत्री को मिलते ही जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। गोताखोरों एवं बचाव दल को बुलाया गया है।
स्कूल जा रहे थे छात्र
बताया जा रहा है की इस नाव में छात्र स्कूल में जा रहे थे। बताया जा रहा है स्कूल में जाने के लिए छात्र ऐसे ही नाव पर सवार होकर जाया करते है। वहीं आज भी दूसरी ओर जाने के लिए नाव का ही इस्तेमाल कर रहे थे। इसी दौरान घटना के घटित होने की जानकारी सामने आई। वहीं इस दौरान पास ही के गांव में चीख पुकार सुनाई देने लगी
वहीं इस हादसे में बड़े लोगों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन लापता हुए बच्चों का अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसी कारण बच्चों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। वहीं डूबने वालों की भी संख्या को लेकर संशय बना हुआ है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09