PM in MP
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश(PM in MP) दौरे पर है। बुधवार को मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे पीएम मोदी ने 50,700 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
देश भर में सनातन धर्म को लेकर विवाद पर रोक लगने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस मुद्दे का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है। पीएम ने कहा की विपक्ष ने INDIA ALLIANCE बनाया है। मुंबई की बैठक में घमंडिया गठबंधन ने नीति बनाई है. उनका छिपा हुआ एजेंडा है. इनकी नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की. भारतीयों की आस्था पर हमला करने की नीति है. ये लोग सनातन को टारगेट कर रहे हैं. सनातन परंपरा को समाप्त करने की सोच रहे हैं. गांधी, लक्ष्मीबाई ने सनातन से प्रेरणा ली थी, लेकिन ये घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन को खत्म करना चाहते हैं, सनातन को तहस नहस करना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: Haryana News ‘जनता जनार्दन, कब बाजी पलट दे, पता नहीं चलता’, कांग्रेस नेता का हरियाणा के सीएम पर वार
सनातन धर्म का खात्मा करना चाहती है INDIA Alliance
आपको बता दें की पीएम मोदी ने कहा, INDI ALLIANCE के नेता सनातन को खत्म करना चाहते हैं , हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है, संगठन की शक्ति से, एकृजुटता से मंसूबों को नाकाम करना है. मेरे परिवारजनों भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रभक्ति की, जनशक्ति और जनभक्ति और जनसेवा की राजनीति से प्रेरित है।
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 50,700 योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं इस दौरान पीएम मोदी इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होने वाले है। छत्तीसगढ़ में पीएम 6,350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09