Hariyana News
कुछ ही समय में चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में पार्टियाँ कितनी तैयार है इस बात का प्रमाण पार्टियाँ जनता को लुभाने में लगी हुई है। वहीं पक्ष विपक्ष के बीच की ज़ुबानी रार भी शुरू होती दिखाई दे रही है।
कांग्रेस नेता का हरियाणा सरकार पर वार
जानता को लुभाने के लिए पार्टियां आपस में एक दूसरे पर निशाना साधती हुई नज़र आ रही है। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला है। बता दें हरियाणा सरकार(Haryana News) पर वार करते हुए किरण चौधरी ने एक बार फिर महंगाई, बिजली, पानी, बेरोजगारी और किसानों को मुआवजे जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर वार किया है।
यह पढ़े: Azam Khan News छापेमारी का आज दूसरा दिन, 300 से अधिक लोगों की टीम कर रही जांच
इन मुद्दों को लेकर सरकार पर वार
हरियाणा( Haryana News) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार को एक बार फिर इन्ही मुद्दों पर किरण चौधरी ने घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा की हम जुबान के पक्के हैं, जो कह देते हैं उसे पूरा करते हैं. लोगों को झूठा आश्वासन देकर 9 साल से प्रदेश को चला रही सरकार के राज में महंगाई, बिजली, पानी, बेरोजगारी, मुआवजा और हर तरह की समस्या है।
जब हम सरकार में होंगे
उन्होंने आगे कहा की जब सरकार में होंगे तो सब समस्या दूर की जाएगी, हम वादे के पक्के हैं. वही उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट पर जब श्रृति चौधरी सांसद थी तो बहुत काम हुए. अब 9 सालों में क्या हाल हो गया आप खुद ही देख लें इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो का भी जिक्र करते हुए कहा की जनसंवाद के दौरान महिला द्वारा रोजगार मांगने पर सीएम साहब द्वारा महिला को चंद्रयान से चांद पर भेजने की बात में अहंकार साफ नजर आया. मगर याद रखें जनता ही जनार्दन होती है, कब बाजी पलट दे, पता नहीं चलता. हालांकि पार्टियों के पास चुनाव के लिए काफी कम समय बचा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09