Income Tax Raid On (Azam Khan News)
सपा महासचिव आजम खान(Azam Khan News) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं आयकर विभाग ने बुधवार सुबह आजम खान के आवास समेत उनके करीबियों के रामपुर, सीतापुर, लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर व गाजियाबाद के अलावा मध्य प्रदेश स्थित 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।
लगातार हो रही छापेमारी
आपको बता दें की आयकर विभाग की ओर से कल बुधवार से ही छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है की अधिकारियों ने रातभर तक उनके घर तलाशी जारी रखी थी। कार्यवाही के दौरान । देर रात में कई अधिकारी घर से निकले तो उनके स्थान पर दूसरे अधिकारी पहुंचे और उन्होंने तलाशी अभियान जारी रखा। आजम खान के मौजूदा हालात की बात करें तो बता दें की आजम खान के घर के बाहर फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी तैनात की गई है।
यह भी पढ़े:Whatsapp Channel हुआ लॉन्च, जानें कैसे करें इस्तेमाल
क्या कुछ मिला तलाशी से
आपको बता दें की इस दौरान 300 से अधिक कर्मचारी जांच पड़ताल कर रहे है। साथ ही उनके करीबियों के साथ-साथ उनके घर को खंगाला जा रहा है। बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं। इस छानबीन के चलते कुछ ऐसी बेनाम संपत्ति भी हाथ लगी। इस दौरान कई आभूषण और नकदी मिलने की भी जानकारी सामने आई है।
सिर्फ आजम खान के घर पर नहीं जारी
आपको बता दें की छानबीन सिर्फ आजम खान के घर पर ही नहीं बल्कि उनके करीबी जैसे विधायक नसीर खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम और आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के मित्र अनवार के यहां भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। आपको बता दें की महासचिव आजम खान के खिलाफ 2019 में 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09