Chhattisgarh Elections 2023
चुनाव की तारीख नजदीग(Chhattisgarh Elections 2023) आते-आते पार्टियों में एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के नेताओं को सुरक्षा मिलने पर केंद्र पर हमला बोला है। दरअसल आगामी चुनाव को लेकर के केंद्र सरकार ने बीजेपी के 24 नेताओं को सुरक्षा दी है। जिसे लेकर अब कांग्रेस सरकार सवाल खड़े करते हुए नजर आ रही है। कांग्रेस कमेटी ने सवाल उठाया है कि आखिर बीजेपी के नेताओं को ही सुरक्षा क्यों, क्या बाकी दलों के नेताओं पर कोई खतरा नहीं है?
बीजोेपी पर उठ रहे है सवाल
बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मिलने पर कांग्रेस द्वारा सवाल किए जा रहे है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर सियासत काफी गर्मा गई है। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के लिए केवल बीजेपी नेताओं को सुरक्षा दिया है। उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्टी ने जानबूझकर सुरक्षा के लिए सिर्फ भाजपा के सदस्य होने को पैमाना माना है। साथ ही छवि खराब करने के लिए बीजेपी के नताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा में डाला गया है।
केंद्र सरकार इन सवालों का दे जवाब
उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजपे इस बात की जानकारी सार्वजनिक करे कि जिन 24 नेताओं को सुरक्षा दी गई है, उन्हें पिछले पांच वर्षों में उन्होंने कितनी बार अपनी सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार और स्थानीय पुलिस प्रशासन से आवेदन किया था। साथ ही साथ केंद्र सरकार इस बात की भी जानकारी साझा करें की इन 24 नेताओं ने कब केंद्र सरकार से सुरक्षा के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान उन्होने बीजेपी सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बीजेपी को चुनौती देती है कि जेपी इन नेताओं की सुरक्षा मांग का आवेदन सार्वजनिक करे। शुक्ला ने आरोप लगाया कि नेताओं की सुरक्षा भी बीजेपी की षड्यंत्र का ही एक हिस्सा है।
बीजेपी ने दिया जवाब
वहीं कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर बीजेपी सरकार ने भी पलटवार किया है। उन्होने कहा कि पिछले तीन महिने में प्रदेश सरकार ने भाजपा के नेताओं से बस्तर में सुरक्षा वापस की थी। इसके अलावा बस्तर में लगातार बीजेपी के नेताओं की टारगेट किलिंग हुई है और पांच नेताओं की हत्या हो चुकी है। इसी के साथ उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय पहले कांग्रेस सरकार के एख नेता ने बीजेपी सरकार के नेता को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश सरकार में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा कम कर रहे हैं और ये शर्मनाक स्थिति है कि उनकी पार्टी के इशारे में भाजपा के कार्यकर्ताओं को मारने की धमकी दी जा रही है और जब बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ नृशंस हत्या को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी तो, अब प्रदेश सरकार को पीड़ा हो रही है।
Follow Us On: