Operation Ajay
इजराइल युद्ध में फसे भारतियों को निकालने का काम की शुरुआत (Operation Ajay) हो चुकी है। आपको बता दें कि भारत की ओर से एक मिशन जारी किया गया है। जिसका नाम अजय है। इस मिशन के तहत इजराइल और हमास के बीच फसे सभी भारतियों को सुरक्षित वहां से भारत वापस लाया जा रहा है। अब तर अजय मिशन के तहत पहली फ्लाइट से 212 भारतीयों का जत्था शुक्रवार सुबह 6 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया। पहली फ्लाइट इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से पहुंची है। वीरवार रात इजराइल से फ्लाइट ने ऊड़ान भरी थी। वहीं तस्वीरों में भारतीयों के चेहरे की मुस्कान को साफ देखा जा सकता है।केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गर्मजोशी से भारतीयों का स्वागत किया।
https://x.com/ANI/status/1712632783309607293?s=20
ऑपरेशन चला कर निकाला भारतियों को
आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले भारत की ओर से इजराइल से आ रही फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। जिसके तहत युद्ध के बीच फसे हुए सभी भारतीय वापस नहीं लौट सके। लेकिन अब सरकार ने इस ऑपरेशन के तहत भारतियों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इजराइल में फसे हुए भारतियों की संख्या पर गौर किया जाए तो बता दें कि करीब 18 हजार से अधिक भारतियय इजराइल में फसे हुए है। हलांकि सभी भारतीयों को वापसी लाने के लिए किसी भी तरह का उनसे शुल्क नहीं वसूला जा रहा है।
यह भी पढ़े:Bihar Train Accident पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया, बोले जब मैं रेल मंत्री था तब…
पहले जत्थे में लौटे यह लोग
वहीं इजराइल से पहले जत्थे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को मिला कर कुल 212 भारत पहुंचे है। इन लोगों ने भारत पहुंच सरकार को धन्यवाद किया। फ्लाइट में एक बच्चे सहित सहित 212 भारतीय यात्रियों को लेकर उड़ान गुरुवार रात इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से भरी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया गया. वहीं इस मामले में विदेशी मंत्री एस जय शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑपरेशन अजय चल रहा है. विमान में 212 नागरिक सवार हैं जो नई दिल्ली जा रहे हैं.” इसी के साथ कई तस्वीरों भी साझा किया है।
Follow Us On: