NCERT Books India Name
अभी हाल ही में इंडिया(NCERT Books India Name ) बनाम भारत को लेकर विवाद थमा ही था की एक बार फिर इस मुद्दे ने तूल पकड़ ली है। दरअसल इसी मुद्दे को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने एक बार फिर इस मुद्दे को चर्चा का विषय बना दिया है।
NCERT ने करी डिमांड
अब तक भारत और इंडिया को लेकर केवल राजनैतिक पार्टियां ही आपस में लड़ रही थी। लेकिन अब इस लड़ाई में NCERT ने भी हिस्सा ले लिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि NCERT की और से कमेटी ने सभी स्कूल की किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की सिफारिश की है। कमेटी के अध्यक्ष सी आई इस्साक ने ANI से कहा, ‘एनसीईआरटी पैनल ने स्कूली किताबों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ की सिफारिश की है।’
यह भी पढ़े: Narottam Mishra अपने बयान को लेकर फस चुके गृह मंत्री, सांसद को लेकर दिया विवादित बयान
बयान हुआ जारी
इस मामले में आधिकारिक तौर पर एनसीईआरटी ने बयान जारी करते हुए कहा की चूंकि नए सिलेबस और किताबों का विकास प्रक्रिया में है और उस उद्देश्य के लिए NCERT द्वारा डोमेन विशेषज्ञों के विभिन्न करिकुलर एरिया ग्रुप्स को नोटीफाई किया जा रहा है। इसलिए, संबंधित मुद्दे पर मीडिया में चल रही खबरों पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
कैसे हुआ विवाद
G-20 सुमित के दौरान विदेशी मेहमानों को भारत में राष्ट्रपति के घर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया। इस आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था। यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ था। जिसे लेकर विपक्ष ने केंद्र पर निशाना साधना शुरू कर दिया और इंडिया बनाम भारत का मुद्दा शुरू हुआ। लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा है की विवाद थमा नहीं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09