Narottam Mishra :
मध्य प्रदेश में कुछ ही समय में चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra) के बयान को लेकर विवाद खड़ा होता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
विपक्ष साध रहा निशाना
अपने बयान को लेकर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विपक्ष ने निशाने पर आ चुके है। दरअसल गृह मंत्री द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर अप्पतिजनक टिप्पणी कर दी गई। जिसके कारण यह विवाद सामने आया। अब इसी बयान को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन पर तीखा हमला बोला है।
यह भी पढ़े: Dussehra 2023 रावण वध को लेकर कंगना हुई ट्रॉल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर प्रहार
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की संस्कारी भाजपा के माननीय मंत्री जी का ओछापन भी सुने। वह अपने दल के नेता को भी नहीं छोड़ते। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद से ही नरोत्तम मिश्रा विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे है।
क्या था विवादित बयान
जिस मामले को लेकर विवाद खड़ा हुआ उसके बारे में आपको बता दें की दरअसल दतिया से नरोत्तम मिश्रा चुनाव के लिए खड़े हुए है। इस दौरान जनता को उन्होंने संबंधित किया और कार्यकर्म के दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसे लेकर उन्हे अब घेरा जा रहा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09