ED Raid
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को ईडी(ED Raid )की ओर से समन जारी किया गया है। मामले पर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी हर रोज समन इसलिए भेज रही है क्योंकि राजस्थान में विकास का काम न हो सके. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी बात रखी है।
यह भी पढ़े:NCERT Books India Name फिर शुरू हुआ भारत बनाम इंडिया विवाद, NCERT कमेटी ने करी यह सिफारिश
एक्स पर किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस मामले को लेकर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की दिनांक 25/10/23 राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च और दिनांक 26/10/23 -राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहां ED की रेड – मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन. अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके.”
क्या है मामला
आपको बता दें की ईडी ने छापेमारी क्यों करी दरअसल सरकारी स्कूल के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता 2021 में आयोजित किया गया था। इस मामले में पेपर लीक की जानकारी सामने आई। जिसे लेकर ईडी ने कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला के आवास पर भी छापेमारी की।आपको बता दें की ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे कार्यवाही शुरू करी। वहीं इस मामले में एक कोचिंग संस्थान समेत 6 अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी इस समय जारी है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09