MP Elections
विपक्षी गठबंधन(MP Elections ) I.N.D.I.A में दरारे नजर आ रही है। मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर के कांग्रेस और सपा में टकराव होना शुरू हो गया है। अखिलेश यादव कांग्रेस पर ताबड़तोड़ आरोपों की बौछार करने से पीछे नहीं हट रहे। तो वहीं कांग्रेस पार्टी मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों से किनारा करती हुई नजर आ रही है। इसका प्रमाण मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में उस समय नजर आया जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पत्रकारों ने सवाल किया अब इस सवाल का जवाब कमलनाथ ने बड़ी ही बेरुखी से दिया। जिसके बाद सियासी घमासान सामने आ रहा है।
यह भी पढ़े: Rapid Rail का हुआ उद्घाटन के बाद, पीएम ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना
कमलनाथ ने सवालों से किया किनारा
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर कमलनाथ की बेरुखी नजर आई। उन्होंने सवाल का जवाब कुछ इस तरीके से देते हुए कहा की अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश’। इसके बाद वो ड्राइवर से गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। अब अखिलेश-वखिलेश वाले बयान को लेकर सपा प्रमुख का गुस्सा सामने आ रहा है।
अखिलेश ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
बीते दिन गुरुवार को अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर हमें यह जानकारी होती कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (आइएनडीआइए) विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी, तो हम अपने नेताओं को न ही वार्ता के लिए भेजते और न ही उनके फोन उठाते।’ इसी के साथ यादव ने कांग्रेस पर दूसरे दलों को बेवकूफ बनाने का भी आरोप लगाया है। चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है ऐसे में पार्टियों में फूट और दरार अभी से दिखाई देना शुरू हो चुकी है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09