Rapid Rail
आज शुक्रवार को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को पहली रैपिड रेल( Rapid Rail) की सौगात दी। वहीं कल से यानी 21 अक्टूबर से इस रेल में लोग बेहद आसानी से सफर कर पाएंगे। और दिल्ली से मेरठ तक का सफर सुगम करने वाले है। वहीं इस रेल को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम ने देश को संबोधित किया
पीएम ने किया संबोधित
पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा की मैंने तो अपना बचपन रेलवे प्लेटफॉर्म पर बिताया है। इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने समोधन में आगे कहा की नवरात्रि का शुभ त्योहार चल रहा है। इस त्योहार पर शुभ कार्य करने का उचित समय है। उन्होंने कहा की . मैं दिल्ली-एनसीआर और पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं. ये आरआरटीएस कॉरिडोर भारत के नए संकल्प को पूरा करता है. भारत का विकास राज्य के विकास से ये संभव हो पाया है।
यह भी पढ़े: Sachet Loan गूगल पे ला रहा है शानदार ऐप, लोन लेने में होगी आसानी
सीएम गहलोत पर साधा निशाना
बोहोत ही जल्द राजस्थान में चुनाव होने वाले है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबले की टक्कर देखने को मिल रही है। देखना यह होगा इस बार किसके सर होगा जीत का ताज वहीं शुक्रवार को पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा की हमने राजस्थान में बोल दिया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिन खराब हैं. राजस्थान में इस भी ट्रेन को लेकर जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल पुरी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करेगी. हमारे देश की तस्वीर बदल गई है. कोराना में हमने करोड़ों लोगों की जान बचाई. दुनिया में भारत की प्रगती की चर्चा हो रही है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09