Rajasthan Elections 2023
चुनाव (Rajasthan Elections 2023) की तारीख नजदीग आते ही तमाम पार्टियों की टेंशन बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाती हुई नजर आ रही है। वहीं राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मेरे पास लोगों का समर्थन नहीं होता तो मेरे आधे विधायक मुझे छोड़कर चले गये होते।
अशोक गहलोत ने पीएम पर लगाया आरोप
कुछ ही समय में राजस्थान में विधानसभा चुानव का आयोजन होने वाला है। ऐसे में एक दूसरे को हराने के लिए पक्ष और विपक्ष में आपसी रार देखने को मिल रही है। वहीं मंगलवार 17 अक्टूबर को राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर आरोप लगा दिया उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश की सरकार गिराने की साजिश रच रही है।
यह भी पढ़े:Cricket Entry In Olympics में क्रिकेट की एंट्री, पीएम ने ट्वीट कर किया स्वागत
अशोक गहलोत ने कहा
आपको अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सियासी चर्चा का हिस्सा इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि अमित शाह, गजेंद्र शेखावत ने हमारी सरकार गिराने की बहुत कोशिश की. हो सकता है उनको पीएम मोदी का आशीर्वाद मिल रखा हो. उन्होंने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद यहां भी सरकार गिराने के प्रयास किया लेकिन लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ था।
Follow Us On;