Cricket Entry In Olympics
क्रिकेट के दीवानों के लिए बेहद शानदार खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दें की अब क्रिकेट की एंट्री ओलंपिक(Cricket Entry In Olympics) में भी हो चुकी है। 1900 के बाद अब पहली बार क्रिकेट को ओलंपिक में एंट्री मिली, लेकिन यह गेम 2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक में नहीं, बल्कि लॉस एंजिल्स में 2028 के ओलंपिक में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: Kothari Kaand के मुख्य आरोपी हुआ बरी, इस मामले में मिली थी मौत की सजा
इस फॉर्मेट के साथ खेला जाएगा क्रिकेट खेल
बताया जा रहा है की इस खेल को टी-20 फॉर्मेट के साथ ही खेला जाना है। ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री होने के बाद देश के पीएम मोदी ने भी इस शानदार अवसर पर खुशी जाहिर की है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।
पीएम ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा की देशभर के क्रिकेट प्रेमियों को ओलंपिक गेम्स देखने में मजा जाएगा। ओलंपिक में भी अब चौके-छक्कों की बारिश होगी। यह देश के लिए बड़ी बात है। एक क्रिकेट प्रेमी राष्ट्र होने के नाते हम ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के फैसले का विशेष रूप से स्वागत करते हैं। इससे बैट-बॉल वाले इस अनोखे खेल की इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती लोकप्रियता का पता चलता है। हम सहयोग करते रहेंगे। BCCI और ICC ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09