Azam Khan Abdullah Azam
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सपा पार्टी में नेता आजम खान(Azam Khan Abdullah Azam) को बड़ा कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैं। बेटे के फेक जन्म सर्टिटिकेट को लेकर अदालत उन्हे आजम खान समेत उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया है।
पुलिस ने लिया हिरासत में
आपको बता दें की कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। वहीं नेता आजम खान पर जाली जन्म सर्टिफिकेट को लेकर आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi PC में अडानी पर लगाया आरोप, 32 हजार करोड़ का होटल किया है
क्या है जाली जन्म सर्टिफिकेट केस
साल 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से इस मामले का सीधा कनेक्शन है। उसी समय अब्दुल्ला आजम ने रायपुर से सपा पार्टी में मौजूद रहकर चुनाव लड़ा था। चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ उन्हें जीत हासिल हुई लेकिन इस दौरान विपक्ष से नवाब काजीम अलीम ने हाई कोर्ट का रुख किया। कोर्ट में उनकी ओर से यह आरोप लगाया गया था की को चुनावी फॉर्म में उनकी जो उम्र है वो जाली है, फर्जी है, असल में उनकी उम्र अलग है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09