Rahul Gandhi PC
बुधवार 18 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस( Rahul Gandhi PC) आयोजित की। इस दौरान एक बार फिर अडानी मुद्दा उठाया है। आपको बता दें की इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने आरोप लगाया और कहा की अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है।
इस कारण हुई बिजली महंगी
बता दें की राहुल गांधी ने अडानी पर आरोप लगाया और कहा की अडानी ने 32 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है। इसी के साथ उन्होंने कहा की इन्हीं के कारण बिजली महंगी हो रही है। राहुल गांधी ने आगे कहा की अडानी जी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते है और उसका हिन्दुस्तान में रेट डबल हो जाता है. वो कोयले की कीमत को गलत दिखाते हैं.”
यह भी पढ़े: Israel Hamas War गाजा में अस्पताल पर हमला, 500 लोगों की हुई मौत
स्विच ऑन करने पर अडानी की जेब में पैसा जाता है
राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया और कहा की जब लोग बिजली का स्विच ऑन करते है, तभी पैसा अडानी की जेब में जाता है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा की पीएम मोदी अडानी की रक्षा रहे है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के बाकी देशों में जांच हो रही है लेकिन भारत में अडानी को ब्लैंक चेक दिया हुआ है. वो जो मर्जी चाहें कर सकते हैं. लोग 32 हजार करोड़ का आंकड़ा याद रखें. पीएम अडानी की जांच क्यों नहीं करवाते?”
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09