PM Modi Uttrakhand Visit
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज उत्तराखंड( PM Modi Uttrakhand Visit) दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ‘बाबा’ के शरण में पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने आज उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से आदि कैलाश के दर्शन किए। भारत देश में पीएम मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किया है।
विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा खास होने वाला है। आज के दिन पीएम 4000 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोनाओं का लोकार्पण कर उद्घाटन करने वाले है। जहां एक और चुनाव की तैयारियों में जुटे विपक्ष वोट साधने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं वहीं पीएम मोदी एक बार फिर ‘बाबा भोलेनाथ’ के शरण में पहुंचे।
यह भी पढ़े: Israel Hamas war इजराइली पीएम की हमास को चेतावनी,जो बाइडेन ने भी दिया इजराइल का साथ
ट्वीट करी तस्वीरें
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पीएम मोदी ने कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया है और लिखा की उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09