Israel Hamas war
इजराइल पर हमास( Israel Hamas war) द्वारा हुए हमले को लेकर इजराइली पीएम सख्त होते हुए नजर आ रहे है। इस हमले की लेकर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर हमास को कुचलने और नष्ट करने की कसम खाई है। नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का प्रत्येक सदस्य उनके लिए एक मरा हुआ व्यक्ति है।
इजराइली पीएम ने दी चेतावनी
आपको बता दें की इस मामले में इजराइली पीएम ने हमास को धमकी दी है। बुधवार रात को टेलीविजन पर संबोधन के दौरान नेतन्याहू ने कहा की हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, जिनके सिर में गोली मारी गई थी। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जलाया गया। बता दें कि अब तक की लड़ाई में इजरायल और हमास दोनों के कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं। इसी दौरान उन्होंने कहा की हमास की यह हरकत माफी के लायक नहीं अब कोई जिंदा नहीं बचेगा।
यह भी पढ़े: Bihar train accident: बिहार में हुआ भयंकर ट्रेन हादसा, जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे यात्री
जो बाइडेन ने दी प्रतिक्रिया
हालांकि इस मामले में जो बाइडेन ने भी हमास पर हमला बोला है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहूदी नेताओं से बात करने के बाद कहा कि युद्ध के बाद यहूदियों के लिए सबसे खराब दिन आए हैं और मैं चुप नहीं रहने वाला हूं। बाइडन ने कहा कि हम इजरायल में बंधक बने लोगों को निकालने पर काम कर रहे हैं।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09