Sahid Latif Shot Dead
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में एक नाम शाहिद लतीफ( Sahid Latif Shot Dead) था। पाकिस्तान में शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में स्तिथ सियालकोट में कुछ हमलावरों द्वारा शाहिद लतीफ पर ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी गई है। जिसके बाद उसकी मौत की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें की NIA ने इस आतंकवादी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। वहीं पठानकोट हमले में इस आतंकी का नाम भी शामिल था।
यह भी पढ़े: Shubman Gill Health IND Vs Pak मैच में गिल कर सकते वापसी, तबियत में हुआ सुधार, अहमदाबाद के लिए हुए रवाना
जेल में था बंद
साल 1994 यह वो साल और समय था। जब भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया था।इसके बाद करीब 16 साल तक वह भारत की अलग-अलग जेलों में बंद रहा। इसके बाद शाहिद को 2010 में वाघा बॉर्डर के जरिए भारत से निर्वासित कर दिया गया था। शाहिद भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा शाहिद इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने के मामले में भी मुख्य आरोपी था। बता दें कि इससे पहले भी कई आतंकियों की हत्या पाकिस्तान में हो चुकी है।
पाकिस्तानी मीडिया ने दी जानकारी
वहीं पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहिद सियालकोट के बाहरी इलाके में मस्जिद में आतंकी शाहिद की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है हत्या के तुरंत बाद ही हमलावर बाइक पर सवार होकर त्वरित वहां से भाग गए। इस वारदात के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। और हमलावरों की तलाश में जुट चुकी है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09