Rahul Gandhi In MP
सोमवार को चुनाव आयोग ने आगामी विधान सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। वहीं इसी के साथ चुनावी बिगुल बजना शुरू होगया है। पार्टियां जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं मंगलवार को राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश(Rahul Gandhi In MP) के शहडोल में भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने साधा भाजपा पर निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, अपराध और निजीकरण जैसे मुद्दों को लेकर के निशाना साधा है। मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने इन मुद्दों को उजागर करने की कोशिश करी। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा की आडवाणी ने कहा था की बीजेपी आरएसएस का लैब गुजरात नहीं मध्य प्रदेश है।
आडवाणी जी ने लिखी थी किताब
लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा की लाल कृष्ण आडवाणी जी ने एक किताब लिखी थी। उसी किताब का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा की उसमे लिखा था की आरएसएस और बीजेपी का असली लैब यानी कारखाना गुजरात नहीं बल्कि मध्य प्रदेश है। राहुल गांधी ने कहा जब मैं इस भाषण की तैयारी कर रहा था। तब मैंने सोचा कि आडवाणी जी ने ऐसा कहा था। तो चलो मध्य प्रदाश में देखते है की बीजेपी के लैब में क्या क्या काम कर रहे है।
इन कामों को लेकर राहुल बोले की में आप सभी को 2-3 उधारहन देना चाहता हूं। उन्होंने कहा की बीजेपी के लैब में मरे हुए लोगों का इलाज होता है। लोगों का पैसा चोरी किया जाता है। उन्होंने कहा हिंदुस्तान के किसी भी प्रदश में शिव जी के यहां से चोरी नहीं की जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश में महाकाल कॉरिडोर में शिव जी से चोरी की जाती है। बच्चों के मिड डे मील का पैसा बीजेपी की लैब में चोरी होता है। उन्होंने जनता को संबोधित कार्यक्रम में कई बड़े आरोप भाजपा पर लगाए है।
यह भी पढ़े: Israel Hamas Attack हमास पर हमले के लिए तैयार इजराइल, 1500 आतंकियों के शव मिलने का बड़ा दावा
राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए आरोप
इस लैब का जिक्र करते हुए राहुल गांधी भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा की इस लैब में किसानों की आत्महत्या होती है। और महिलाओं के साथ रोज बलात्कार होते है। हाल ही में उज्जैन में 12 वर्षीय लड़की के साथ हुए रेप को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। रेप मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की यह बीजेपी और आरएसएस के लैब का ही काम है। बढ़ते हुए सिलेंडरों के दाम को लेकर उन्होंने कहा की सिलेंडर के दाम 1200 रुपए और जहां देखो वहां निजीकरण होता जा रहा है। बीजेपी राज में लोग आदिवासियों पर पेशाब करते है। उन्होंने कहा की आडवाणी जी का यह मतलब था की आरएसएस और भाजपा की लैब में मध्य प्रदेश में यह सब कार्य होते है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09