Israel Hamas Attack
बीते तीन दिनों से इजराइल और हमास(Israel Hamas Attack) के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। अब तक इस युद्ध में 1600 से अधिक लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। अब तक हमास की ओर से ताबड़तोड़ इजराइल पर हम लोगों ने हमले की जानकारी को सुना है। लेकिन अब इस हमले का जवाब देने के लिए इजराइल तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार इजराइली सेना ने इस बात का दावा किया है की हमास आतंकियों के शव पाए गए है। इस बात की पुष्टि इजराइल सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेड ने कहा की गाजा बॉर्डर पर सेना को नियंत्रित कर लिया गया है।
हमले के लिए तैयार इजराइल
आपको बता दें की कुछ दिनों से चल रहे युद्ध का जवाब देने के लिए इजराइल अब पलटवार के लिए तैयार है। इस क्रम में इजराइल ने जानकारी दी की कल शाम से कोई भी घुसपैठ नही हुई है। हालांकि ऐसा नहीं की आतंकी दुबारा हमला नहीं कर सकते। उस हमले से बचने के लिए अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं बत्याया जा रहा हैं की सेना ने सीमा के पास वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। वहीं इस से पहले इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने हमास पर हमले की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़े: Raghav Chadha ने हाई कोर्ट का किया रुख, बुधवार को होगी सुनवाई
हमास ने दी धमकी
दूसरी ओर हमास की ओर से बंधकों को मारने की धमकी देने की जानकारी सामने आई है। हमास ने इजराइल के लोगों को बंधक बनाए जाने को लेकर उन्हे मारने की धमकी दे रहा है। आपको बता दें की हमले के दौरान कई लोगों को हमास ने कब्जे में लिया था। जिन्हे अब मारने की धमकी दे रहा है।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09