ED Raid
आप पार्टी विधायक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ईडी( ED Raid )ने दिल्ली आप पार्टी विधायक के घर पर छापेमारी की विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है।
आप पार्टी विधायक के घर छापेमारी
इस से पहले भी ईडी अब तक आम आदमी पार्टी के कई नेता सांसदों के घर छापेमारी कर उन्हे गिरफ्तार कर चुकी है। अभी हाल ही में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी की गई थी। हालांकि इस मामले में आप पार्टी ने आरोप भी लगाया की बीजेपी यह बदला निकालने की भावना से ऐसा कर रही है।
यह भी पढ़े: Assembly Election 2023 तीन राज्यों में चुनाव के लिए तैयार आप पार्टी, केजरीवाल ने दी जानकारी
आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप
आपको बता दें की उन पर ACB द्वारा आरोप लगाया गया है की दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से जुड़े मामले में उनका नाम शामिल था। इसी नाम के चलते उनके आवास पर ईडी छापेमारी कर कार्यवाही कर रही है। विधायक ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए उन्होंने 32 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए भर्ती किया था। आरोप था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में आप विधायक ने भ्रष्टाचार और पक्षपात किया था।
वहीं इसी के साथ साथ उन्होने वक्फ बोर्ड की कई संपतियों को किराए पर दिया था। उन पर बोर्ड के धन का दुरुपयोग करने का भी आरोप है।
Follow us On:
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09