Assembly Election 2023
9 अक्टूबर सोमवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुानव(Assembly Election 2023) की तारीख का एलान कर दिया है। ऐसे में जीत की दावेदारी की उम्मीद के साथ लगभग सभी पार्टियां तैयार है। जल्द ही पार्टियां राज्यों से अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की तैयारियों में जुटे हुए है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के संयोजक ने बड़ी जानकारी दी है। हालांकि काफी समय से पार्टी के दिग्गज नेताओं का नाम शराब घोटाला मामला में सामने आ रहा है। लेकिन बावजूद इसके पार्टी चुनाव में लड़ने से पीछे नहीं हटी ॉ
पार्टी है तैयार
केजरीवाल ने कहा कि पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तिसगढ़ और राजस्थान में चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी तैयार है। उन्होने कहा कि वह जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देंगे। वहीं सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। जिस से पार्टियों में तनाव दिखाई दे रहा है। केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तिसगढ़ में पूरी ताकत से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होने इस सवाल विपक्षी दल इंडिया के हिस्से के रुप में चुनाव लड़ेगी या नहीं। इसपर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा जो भी होगा बता दिया जाएगा।
कब होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने आगामी चुनाव को लेकर तारीख का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव होने वाला है।वहीं छत्तिसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने वाले है। आपको बता दें कि सभी राज्यों में मतगणना तीन दिसंबर को होने वाली है। वहीं कुल 5 राज्यों में आम आदमी पार्टी 3 राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी हुई है।