CWC Meeting
कांग्रेस वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार(CWC Meeting ) को बड़ा एलान किया है। आपको बता दें कि करीब चार घंटे तक चली CWC की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। इसी दौरान राहुल गांधी ने एलान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी कांग्रेस शासित राज्यों में जातिगत जनगणना कराई जाएगी राहुल गांधी ने कहा कि यह फैसला बैठक में सर्वसम्मिती से लिया गया है।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने लिया फैसला
राहुल गांधी ने कहा कि सभी मुख्यमंत्रियों ने फैसला लिया है कि हिमचाल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में जातिगत जनगणना कराएंगे. इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसकी कॉपी आपको जल्दी मिलेगी. वहीं राहुल गांधी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन के सभी नेताओं ने इस फैसले पर सहमति जताई है। उन्होने कहा कि इस से कुछ पार्टियों को दिक्कत हो सकती है। लेकिन हम ठीक है। हम फासीवादी पार्टी नहीं है. लेकिन गठबंधन की अधिकतर पार्टियों ने जातिगत जनगणना पर सहमति जताई है।
यह भी पढ़े:CWC Meeting ‘भाजपा की विदाई की भी घोषणा हो गई है’, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा
गरीब लोगों के बारें में है
इस फैसले पर राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह फैसला किसी भी जाति या फिर धर्म के लिए नहीं है। बल्कि गरीब तबके के लोगों की भलाई के लिए है। यह जातिगत जनगणना गरीब लोगों के लिए है। फिलहाल यह भारत है। एक गरीबों का भारत और एक आडानियों का भारत हालांकि इस बैठक के खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है। खड़गे ने बीजेपी की विदाई के समय का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
Follow Us On: