CWC Meeting
पांच राज्यों के चुनाव की तारीख का एलान होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (CWC Meeting ) ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा की विदाई की भी घोषणा हो गई है। खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी चुनावों में सामाजिक न्याय, लोक कल्याण और प्रगतिशील विकास पार्टी की गारंटी है। खड़गे ने कहा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही NDA यानी भाजपा और उसके सहयोगी पार्टियों की विदाई तय हो गई।छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगी। खड़गे ने कहा कि लोक कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।
राजस्थान में वापसी करेगी कांग्रेस सरकार
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि पार्टी राज्य में फिर से सत्ता में आएगी। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान उन्होने बात करते हुए कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार है। अपनी बात में उन्होने आगे कहा कि लोग राजस्थान में कांग्रेस सरकार को वापसी लाने की तैयारी कर रहे है। वहीं आपको बता दें कि ना सिर्फ कांग्रेस के अध्यक्ष बल्कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भी भजपा सरकार पर प्रहार किया है।
कमलनाथ ने बीजेपी पर किया प्रहार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होने कहा कि मतदाता लोकतंत्र का अपहरण करने वालों को सबक सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता पिछले कई वर्षों से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी, उसकी आज औपचारिक घोषणा हो गई। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में मतदान होगा। यह लोकतंत्र को हाईजैक कर लोकतंत्र को बहाल करने वालों को सबक सिखाने का दिन होगा।
चुनाव आयोग ने किया शेड्यूल जारी
इसी साल के अंत तक 5 राज्यों में चुनाव होने वाले है। पार्टियों के पास जनता को लुभाने के लिए काफी कम समय बचा है। ऐसे में आज 9 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। जिसके बाद से पार्टियों का तनाव और भी अधिक बड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पक्ष और विपक्ष आगामी चुनाव में जीत की दावेदारी ठोकता हुआ नजर आ रहा है।
Follow Us On: