E-Charging Station in UP
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ(E-Charging Station in UP) ने इलेक्ट्रिक वाहनो को लेकर बड़ा फैसला लिया है। देश में काफी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनो का विस्तार हो रहा है, लेकिन लोगो को चार्जिंग में काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए योगी सरकार ने एक नया फैसला लिया है। जिसके तहत लोगों को शानदार सुविधा मिलने वाली है। इस क्रम में प्रदेश की सरकार ने 17 बड़े शहरों में हर मोड़ पर ई-चार्जिंग की सुविधा देने के तैयारी की जा रही है।
योगी सरकार ने दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने लोगों की चार्जिंग समस्या को दूर करने के लिए ई-चार्जिंग की सुविधा देने की तैयारी का एलान किया है। इन शहरों में आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ समेत कई शहर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन स्टेशन को बनाने के लिए कार्य जारी है। अब तक हम सभी ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनो का चलन देखा। वहीं इस चलन को और भी अधिक बनाने के लिए शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक शहर में इनके चार्जिंग स्टेशन को पेश नहीं किया गया। वहीं अब इस कमी को सरकार पूरा करने जा रही है।
यह भी पढ़े:UPI Now Pay Later इस सर्विस के जरिए कर पाएंगे बाद में पेमेंट,जानें क्या है प्रक्रिया
हर मोड़ पर मिलेगी चार्जिंग सुविधा
बढ़ते हुए पैट्रोल के दामों को देखते हुए लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर अधिक बड़ा लेकिन लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण लोग खरीदी पर से प्लान को बदल रहे थे। वहीं सराकर ने अब इस सुविधा को दूर करने का तय किया है। अब प्रदेश के 17 बड़े शहरों को चुना गया जहां पर हर मोड़ पर ई-चार्जिंग सुविधा देने का फैसला लिया गया है। वहीं इस सुविधा के तहत हर मोड़ पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाने वाला है। बता दें कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। कानपुर में 25, गाजियाबाद 15, गोरखपुर में 14, प्रयागराज में 14, आगरा में 11 और अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, झांसी, मथुरा और फिरोजाबाद में 10-10 ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है।
Follow Us On: