Anil Vij On Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हलचल मची हुई है। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज(Anil Vij On Sanjay Singh) ने उन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा की सरकार जानती है की उन्होंने क्या क्या घोटाले किए है। सरकार उन्हें छोड़ने वाली नहीं हैं।
गृह मंत्री अनिल विज ने साधा निशाना
आपको बता दें की गृह मंत्री अनिल विज ने निशाना साधते हुए संजय सिंह के खिलाफ कहा की महा घोटाले की बाप पार्टी ‘AAP’ के नेता अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या घोटाले किए हैं. केंद्र सरकार अब एक भी घोटालेबाज को छोड़ने वाली नहीं है. अब AAP ने जो-जो घोटाले कर रखे है वो खुद ही बात दो, घोटालों की लिस्ट दे दो, जिससे AAPका भी टाइम बचेगा, हमारा भी टाइम बचेगा. आपको बता दें की उन्होंने आप आदमी पार्टी सरकार के un नेताओं पर हमला किया है जो सरकार पर आरोप लगाते हुए आ रहे है।
जातिगत जनगणना पर बोले गृह मंत्री विज
वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने जातिगत जनगणना को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जातिगत जनगणना देश को अलग-अलग टुकड़ो में बांटने की बजाय देश को एकजुट करने का एक उचित प्रयास है. 70 साल बाद हमें भारतीय होकर जीना चाहिए. हम सब एक हैं, हम सब भारतीय हैं. जातिगत जनगणना की प्रमाणिकता क्या है? इसका मतलब ये हुआ कि सरकार के हाथ में रजिस्टर आ गया कि जिसको चाहे उस जाति में डाल दे. क्या जनगणना में आने के बाद ही लोगों को लाभ मिलेगा? ये सब चुनावी खेल है पहले भी मंडल आयोग हुआ था.
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09