Upcoming Election
इस साल के अंत तक 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव(Upcoming Election)होने वाले है। ऐसे में चुनाव को लेकर पार्टियों में तैयारी जारी है। वहीं इस बीच चुनाव की तारीख को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। छत्तीसगढ़ में 2 और राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक चरण में मतदान हो सकता है। करीब 5 राज्यों के दौरे के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर में दिवाली के बाद से दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक पांचों राज्यों में मतदान सम्पन्न कराने की योजना है।
यह भी पढ़े: Sikkim Flash Flood बाढ़ के कारण अब तक 19 लोगों की हुई मौत, 98 लोग लापता
दिसंबर से पहले होगी मतगणना?
मतगणना की बात की जाए तो इस साल दिसंबर तक मतगणना हो सकती है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की मुहर के बाद चुनाव कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी दी जाएगी और फिर इसके बाद घोषणा की जाएगी. आज ऑब्जर्व्स की बैठक के बाद अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।
Follow Us On:
https://www.facebook.com/IndiaSamachar27?mibextid=ZbWKwL
https://twitter.com/IndiaSamachar27?t=uLqAZFQ-0F8E5QtLGLsYQw&s=09